रांची। झारखंड रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार से सभी 6 मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर OPD बहिष्कार कर रहे हैं। इमरजेंसी सेवा उन्होंने जारी रखीं हैं। वे बकाया एरियर की भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। उनके हड़ताल पर चले जाने से मरीजों परेशानी हो रही है।
कार्यक्रम का नेतृत्व एसोसिएशन के कन्वेनर डॉ अजीत कुमार, रिम्स के को-ऑर्डिनेटर डॉ चंद्र भूषण, सहित डॉ आशुतोष, डॉ अमृत मिंज, डॉ नगमा, डॉ सुजीत मुर्मू, डॉ राहुल, डॉ उमेश, डॉ अंजलि, डॉ आकांक्षा कर रहे हैं।
जानकारी हो कि बीते सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने विरोध कार्यक्रम किया था। यह अगले 6 दिनों तक जारी रहा। इस दौरान उन्होंने काला बिल्ला लगाकर अपना काम किया। विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर सरकार हमारी बातों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो हमें कठोर कदम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा। अगले सोमवार से करीब 500 जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर जा सकते हैं।
डॉक्टरों ने कहा कि केंद्र में जनवरी, 2016 से सातवां वेतनमान लागू है। झारखंड में जनवरी, 2018 से इसे लागू कर दिया गया। इस बीच जनवरी, 2016 से मार्च, 2019 तक का भुगतान बाकी है। अबतक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जब भी बात उठी, झूठे वादे किए गये। कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस मामले को लेकर सोमवार को वार्ता भी हुई थी, जो विफल रही।