जमशेदपुर। जब व्यक्ति किसी से किसी बात को लेकर आहत होता है, तो वह अंजाम को भूलकर कुछ भी कर सकता है। ताजा उदाहरण झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के स्थायी कर्मचारी मुकेश कुमार सिंह का है।
मुकेश ने अंशुमान भगत उर्फ बिनय पासवान के खिलाफ 50 लाख रुपये के मानहानि मुआवजे का कानूनी नोटिस भेजा है। मुकेश सिंह ने कहा कि अंशुमान भगत ने व्यक्तिगत रंजिश के चलते उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया है।
नोटिस में आरोप लगाया गया है कि अंशुमान भगत ने मुकेश सिंह की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और फिर वित्तीय अनियमितता की झूठी शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले में सीतारामडेरा थाना में दर्ज प्रकरण की जांच हुई थी, जिसमें पुलिस ने सभी आरोपों को असत्य बताते हुए अंतिम रिपोर्ट सौंपी। मुकेश सिंह का कहना है कि इन घटनाओं से उन्हें और उनके परिवार को गंभीर मानसिक तनाव और सामाजिक अपमान का सामना करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि उनकी ईमानदार सेवा पर प्रश्न उठाना अंशुमान भगत की सोची-समझी साजिश थी, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा। मुकेश सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर 50 लाख रुपये का मुआवजा नहीं दिया गया, तो वे अदालत में मानहानि का वाद दायर करेंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम उन्होंने केवल अपने और अपने परिवार के सम्मान की रक्षा के लिए उठाया है, ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति व्यक्तिगत द्वेषवश किसी की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ न कर सके।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK