CM हेमंत सोरेन ने शहीद आरक्षियों के परिजनों को दिए 1 करोड़ इतने लाख रुपये

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में पलामू जिला बल के शहीद आरक्षी सुनील कुमार राम एवं संतन कुमार मेहता के परिजनों ने मुलाकात की।

सीएम हेमंत सोरेन ने दोनों परिवारों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत निर्गत 1 करोड़ 10 लाख, 1 करोड़ 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता राशि का चेक सौंपा। सम्मान राशि सीधे परिजनों के बैंक खातों में जमा की गई। मौके पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद जवानों के परिजनों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार सदैव उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि शहीद आरक्षियों ने राज्यवासियों की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। झारखंड हमेशा अपने शहीदों का ऋणी रहेगा।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार शहीद पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए रांची में एक आवासीय विद्यालय निर्माण करेगी, जहां निजी विद्यालयों की तर्ज पर नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी।

इसके लिए झारखंड जगुआर में चार एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गई है। विद्यालय का संचालन पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा। साथ ही पुलिस परिवारों के लिए अस्पताल निर्माण की योजना भी जल्द मूर्त रूप लेगी।

उन्होंने परिजनों से हिम्मत और धैर्य के साथ आगे बढ़ने की अपील की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि शहीद परिवारों को मिलने वाली पेंशन एवं अन्य सेवांत लाभ शीघ्र उपलब्ध कराए जाएं।

अधिकारियों ने अवगत कराया कि दोनों शहीदों की पत्नी स्नातक पास हैं और उन्हें पुलिस विभाग में क्लर्क की नौकरी दी जाएगी। उग्रवादी घटना में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के लिए तय अतिरिक्त राशि को मिलाकर लगभग 2 करोड़ रुपए दोनों परिवारों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK