नई दिल्ली। यह खबर उन रेलयात्रियों के लिए है, जो बाहर रहते हैं और दीपावली व छठ पूजा में शामिल होने घर आना चाहते हैं। जी हां, आपने ठीक पढ़ा। दरअसल, भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग को लेकर नियम में बड़ा बदलाव किया है।
अगर आप भी दिवाली-छठ के लिए ट्रेन टिकट बुक कराने जा रहे हैं, तो आपको ये नियम जरूर जान लेना चाहिए, नहीं तो कंफर्म टिकट मिलने में समस्या हो सकती है।
रेलवे ने जनरल रिजर्वेशन ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए भी आधार अनिवार्य कर दिया है। नए नियम के तहत रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट में सिर्फ ऐसे लोग ही ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार वेरीफाई हो चुका है।
अभी तक ये नियम सिर्फ तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू था, लेकिन अब जनरल और तत्काल रिजर्वेशन दोनों पर ये नियम लागू होगा। रिजर्वेशन टिकट का ये नियम आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप दोनों पर लागू होगा। जबकि कंप्यूटरीकृत पीआरएस काउंटर से टिकट लेने वालों के लिए यह नियम पहले की तरह ही रहेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
लेकिन जनरल रिजर्वेशन के लिए 1 अक्टूबर से ही आधार वेरीफाइड अकाउंट को ही प्राथमिकता मिलेगी। पहले 15 मिनट तक वेरीफाइड आधार अकाउंट को छोड़कर और किसी को भी बुकिंग की मंजूरी नहीं मिलेगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230