पटना। दुखद खबर गुरुवार की शाम बायसी थाना क्षेत्र की मीनापुर पंचायत के बैरिया सरबजिया गांव से सामने आई है, जहां दुर्गा पूजा का अंतिम दिन चल रहा था। पंडाल में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी।
इसी बीच एक स्कॉर्पियो अचानक तेज रफ्तार में आई और अनियंत्रित होकर सीधे भीड़ में जा घुसी। गाड़ी ने पांच लोगों को रौंदते हुए पंडाल की सजावट को चकनाचूर कर दिया और फिर पास के खेत में जाकर पलट गई। इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गयी।
कुछ ही पलों में पूजा स्थल पर अफरातफरी मच गई। जहां कुछ देर पहले मां दुर्गा की आरती की गूंज थी, वहां अचानक चीख-पुकार और भगदड़ का दृश्य बन गया। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कई श्रद्धालु सदमे में थे और कुछ घायल लोगों की मदद में जुट गए।
इस दर्दनाक दुर्घटना में मंदिर के पुजारी भागवत महलदार (60 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वे बैरिया सरबजिया टोला के ही निवासी थे और कई वर्षों से दुर्गा पूजा की सेवा में जुड़े थे। उनकी अचानक हुई मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना में चार अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को तत्काल पूर्णिया जीएमसीएच भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के झटके से पंडाल में लगे लाउडस्पीकर, सजावट और अन्य संरचनाएं बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे को अंजाम देने के बाद स्कॉर्पियो का चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक भी इसी गांव का निवासी है, जिसके चलते लोगों में गुस्सा और भी बढ़ गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने में जुट गई। मृतक पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही फरार चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है।
हादसे के बाद हजारों की संख्या में लोग मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में जमा हो गए। वातावरण में गहरा तनाव है और पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24।com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail।com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat।whatsapp।com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat।arattai।in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230