धूमधाम से की गई मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

पिठोरिया। शारदीय नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गई। इस अवसर पर पिठोरिया दुर्गा पूजा पंडाल में परंपरागत बेल वरण पूजा का आयोजन हुआ। पूर्वजों से चली आ रही इस परंपरा को इस वर्ष रविशंकर प्रसाद की ओर से कराया गया।

पुरोहित धनंजय मणि मिश्रा और रामकृष्ण मिश्रा द्वारा बेलवरण पूजा विधि-विधान और वैदिक रीति-रिवाज से संपन्न कराया गया। पूजा समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।

पिठोरिया दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार केसरी ने बतलाया कि बेल वरण पूजा के साथ मां कात्यायनी का आगमन होता है। इसके अगले दिन सप्तमी की पूजा होती है। पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने मां कात्यायनी से सुख-समृद्धि और परिवार की मंगलकामना की।

बेलबरण पूजनोत्सव में प्रमुख रूप से अनिल कुमार केसरी, भारत प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद, रामनारायण प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, रणधीर प्रसाद, रामानंद प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद, रंजीत सोनी, रमेश सोनी, मुकेश सोनी, धनुषधारी प्रसाद, रमेश वर्मा, ज्योतिष प्रसाद, सुमित बर्मन, राधेश्याम सोनी, सचिन सोनी, अमित सोनी, रुपेश सोनी मौजूद थे।

इसके अलावा प्रदीप प्रसाद, अनुज सोनी, वीरेंद्र प्रसाद, बंटी सोनी, आनंद सोनी,  आदर्श सोनी, कार्तिक सोनी, नैतिक, निखिल, सुधांशु नाथ मिश्रा, आनंद ठाकुर, जन्मदिन ठाकुर, डब्बू जायसवाल, कालेश्वर कसेरा, पंकज कुमार साहू, आदित्य साहू, मुकेश प्रसाद, आध्या सोनी, इसिका कुमारी और निखिल कुमार उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK