- जियो फेंसिंग होगा बायोमैट्रिक अटेंडेंस
धनबाद। उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 27 सितंबर को हुई। इस दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर सहित अन्य कर्मियों की वीडियो कॉलिंग कर औचक अटेंडेंस लेने का निर्देश दिया। इसके लिए सिविल सर्जन को वीडियो कॉलिंग सेल बनाने का भी आदेश दिया।
दरअसल, बैठक में उपायुक्त को बताया गया कि विभाग में जीपीएस आधारित अटेंडेंस सिस्टम नहीं है। इसलिए इसका दुरुपयोग कर कई डॉक्टर और कर्मी प्रतिनियुक्त स्थल के बजाय अन्य स्थल से बायोमैट्रिक अटेंडेंस बना लेते हैं।
इसकी गंभीरता देखते हुए उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के सभी बायोमैट्रिक अटेंडेंस को जिओ फेंसिंग करने और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व कर्मियों ने प्रतिनियुक्त स्थल छोड़ कहां कहां से अटेंडेंस बनाया है, उसका ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। उन्होंने एक हॉस्पिटल मैनेजर नामित कर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी चिकित्सक के ओपीडी, आईपीडी, प्रसव सहित अन्य सेवा का प्रतिदिन रिपोर्ट देने और टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित एसएसएलएनटी हॉस्पिटल में चिकित्सीय सेवा को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार, डीपीएम श्रीमती प्रतिमा कुमारी, डॉ रोहित गौतम, डॉ सुनील कुमार, डॉ मंजू दास, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार, जिला परिषद के मुख्य अभियंता संजय दास मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK