PM मोदी ने नवरात्रि में राजस्थान को दिया 1.22 लाख करोड़ का तोहफा, 15000 से अधिक युवाओं के बीच बांटे नियुक्ति पत्र

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। गुरुवार को PM मोदी ने नवरात्रि में राजस्थान को बड़ा तोहफा दिया है। बांसवाड़ा में 1,22,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

साथ ही उन्होंने राजस्थान के सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त युवाओं को 15,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए। इनमें 5770 से अधिक पशु परिचारक, 4190 कनिष्ठ सहायक, 1800 कनिष्ठ प्रशिक्षक, 1460 कनिष्ठ अभियंता, 1200 तृतीय श्रेणी लेवल-2 शिक्षक आदि शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान दौरे में तीन ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। जिसमें बीकानेर और दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जोधपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और दिल्ली कैंट और उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

बांसवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “नवरात्रि के दौरान शक्ति के नौ रूपों की पूजा की जाती है और आज ‘ऊर्जा शक्ति’, यानी बिजली उत्पादन से जुड़ा एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

भारत की बिजली उत्पादन क्षमताओं का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। आज 90,000 करोड़ रुपये की बिजली परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। हर राज्य को महत्व दिया जा रहा है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। कहा, “कांग्रेस ने कभी बिजली के महत्व पर ध्यान नहीं दिया। 2014 में जब मुझे सेवा करने का मौका मिला, तब देश में 2.5 करोड़ घर ऐसे थे, जिनमें बिजली का कनेक्शन नहीं था।

आजादी के 70 साल बाद भी 18,000 गांवों में बिजली के खंभे नहीं थे। बड़े शहरों में घंटों बिजली कटौती होती थी। गांवों में 4-5 घंटे बिजली आने पर जश्न मनाया जाता था। लोग मजाक करते थे, “हमारे यहां बिजली गई वो खबर नहीं है। बिजली आई, वो खबर है।”

लोग एक-दूसरे को बधाई देते थे, जब उनके यहां एक घंटे के लिए बिजली आती थी। 2014 में हमारी सरकार ने इस स्थिति को बदलने का फैसला किया। हमने भारत के हर गांव में बिजली पहुंचाई। हमने 2.5 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए।”

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमारी सरकार कांग्रेस के भ्रष्टाचार से मिले घावों पर मरहम लगा रही है। कांग्रेस सरकार में राजस्थान पेपर लीक का अड्डा बन गया था। जल जीवन मिशन भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

महिलाओं के खिलाफ अपराध चरम पर थे। बलात्कारियों को संरक्षण दिया जा रहा था। बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जैसे क्षेत्रों में अपराध और अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा था। लेकिन जब भाजपा को मौका मिला, तो हमने कानून-व्यवस्था को मजबूत किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK