- दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। जिले में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त दिनेश कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक में जिले के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
साथ ही, विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 150 अलग-अलग धर्म के प्रबुद्ध जनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान दुर्गा पूजा की शुरुआत से लेकर मूर्ति विसर्जन तक की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और अन्य आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना एवं ओपी प्रभारियों को निर्देश दिया कि पर्व के दौरान लगातार पूजा स्थलों की निगरानी करें। किसी भी सुरक्षात्मक चुनौती से निपटने के लिए हमेशा सजग रहें। विधि-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट पर सख्त कार्रवाई का भी निर्देश दिया। इसके लिए सोशल मीडिया निगरानी सेल को सक्रिय रहकर मॉनिटरिंग करने को कहा गया।
पूजा पंडालों और प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की विधि व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK