लक्ष्मी प्रसाद सिंह
पलामू। सोननगर, गढ़वा रोड रेल खंड के जपला रेलवे स्टेशन पर रेल मजिस्ट्रेट के निर्देश पर आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी राजेश कुमार मीना के नेतृत्व में महिला व दिव्यांग कोच और स्टेशन परिसर में 9 से 13 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अनाधिकृत रूप से घूमते हुए 62 लोगों को गिरफ्तार किया।
आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि यात्री सुरक्षा को लेकर आरपीएफ पुलिस सजग है। अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले और स्टेशन परिसर में अनाधिकृत रूप से घूमने वाले व चैन पुलिंग करने वाले के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत डेहरी-बरवाडीह शटल पैसेंजर व विभिन्न ट्रेनों के महिला एवं दिव्यांग कोच, स्टेशन परिसर व जनरल कोच में अनाधिकृत रूप से समान बेचते भेंडर व चैन पुलिंग करने वाले 62 लोगों को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक दंडाधिकारी डाल्टनगंज को अग्रसारित किया गया है।
श्री मीणा ने बताया कि न्यायालय ने सभी को जुर्माना देने के उपरांत रिहा कर दिया है। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिन्हें भी अनाधिकृत यात्रा करते या रेल परिसर में बेवजह विचरण करते पकड़ा जाएगा, उनपर कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान में आरपीएफ के उप निरीक्षक कार्तिक बिंझा, जेपी प्रसाद, एएसआई जेपी यादव समेत आरपीएफ पुलिस बल के जवान शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK