झारखंड में हाईअलर्टः बम निरोधक दस्ते ने की हाईकोर्ट परिसर की जांच, जानें पूरा मामला

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची। बड़ी खबर आई है, दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अब राजधानी रांची में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसी सिलसिले में शनिवार (13 सितंबर) को झारखंड हाईकोर्ट में बम निरोधक दस्ते ने सघन जांच अभियान चलाया।

टीम ने डॉग स्क्वायड की मदद से झारखंड हाईकोर्ट के हर कोने की तलाशी ली। इस दौरान परिसर के अंदर और बाहर, दोनों जगहों पर गहन छानबीन की गई। यह कार्रवाई दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को शुक्रवार को ईमेल के जरिए मिली बम की धमकियों के बाद की गई है, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया है।

बताते चलें कि, बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार को अदालत परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। एहतियात के तौर पर सभी पीठों की सुनवाई रोक दी गई और परिसर को खाली करा दिया गया था।

हालांकि बाद में बम निरोधक दस्ते की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और धमकी झूठी निकली। पुलिस ने इन धमकियों के संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है। झारखंड में हुई यह जांच इसी कड़ी का हिस्सा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK