शिक्षा का लक्ष्य सेवा है, डिग्री पाना नहीं : डॉ धर्मेन्द्र कुमार सिंह

झारखंड
Spread the love

  • पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर में 200 स्‍वयंसेवकों ने हिस्‍सा लिया

रांची। रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई ने विश्वविद्यालय स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर का आयोजन 9 सितंबर को किया। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं है, बल्कि जीवन को अर्थवान और समाजोपयोगी बनाना है। राष्ट्र सेवा ही नहीं, बल्कि समस्त मानवता की सेवा ही शिक्षा का परम लक्ष्य है। भारत की प्राचीन सभ्यता ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना का उद्घोष करती है। यही भाव आज के युवाओं के लिए दिशा-सूचक बनना चाहिए।

कुलपति ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि सेवा से अहंकार का विनाश होता है। सौहार्द, सहयोग और एकता की भावना विकसित होती है। गांवों को गोद लेकर उनके विकास का संकल्प लेना ही एनएसएस की सच्ची उपलब्धि है। उन्होंने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ को जीवन-मंत्र बनाने का आह्वान किया। “स्वच्छ भारत-हरित भारत” को व्यवहार में उतारने और नशा-मुक्त समाज की ओर ठोस पहल करने की बात कही।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर (डॉ.) सुदेश कुमार साहू ने कहा कि एनएसएस केवल सेवा का मंच नहीं है, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का सबसे सशक्त माध्यम है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान को जन-आंदोलन बनाने के लिए रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा, “हमारे सामर्थ्य में कुछ भी असंभव नहीं है, बस हमें अपनी क्षमताओं को पहचानने और सही दिशा में प्रयत्न करने की आवश्यकता है।”

कार्यक्रम में रांची विश्वविद्यालय के सीसीडीसी प्रकाश झा की उपस्थिति रही। विभिन्न महाविद्यालयों के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. भारती द्विवेदी, डॉ. उर्वशी, डॉ. सीमा, डॉ. एमिली डॉक्टर पूनम कुमारी, डॉ प्रियंका सोरेन डॉ मनीष चंद्र टुडू, डॉ हैप्पी भाटिया, डॉ नीरज श्रीवास्तव, अनुभव चक्रवर्ती, डॉ आराधना तिवारी सहित अनेक शिक्षकों और स्वयंसेवकों ने भागीदारी की।

परेड चयन शिविर में आरयू के 25 कॉलेजों एवं विश्वविद्यालय विभागों से 200 से ज्यादा एनएसएस के स्वयंसेवक, कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल हुए।

डॉ कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तरीय परेड चयन शिविर में से 30 एनएसएस के स्वयंसेवकों (15 पुरुष एवं 15 महिलाएं) राज्य स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर में शामिल होंगे। इनका चयन एनसीसी के डॉ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, डॉ गणेश चंद्र बासके, एनसीसी के कैडेट्स एवं एनएसएस के गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल एनएसएस के स्वयंसेवक द्वारा किया गया। चयन परेड मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के आधार पर किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के टीम लीडर्स क्रमशः अतुल, अंकित, दिवाकर, रिकेश, दीक्षा, खुशी, रश्मि, कृति, संकल्प, अदनान, नवीन, आकाश आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK