जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर में बढ़ते अपराध के ग्राफ ने शहरवासियों को सकते में डाल दिया है। अधिकांश मामले में पुलिस के हाथ खाली ही हैं।
बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास गुरुवार को दिनदहाड़े हुए 30 लाख रुपये की लूट के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल और आसपास के करीब 15 जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं।
जांच में यह सामने आया है कि लूट को अंजाम देने के बाद इनोवा कार और स्कूटी सवार अपराधी आदित्यपुर की ओर भागे। इसके बाद पुलिस टीम ने सरायकेला और चाईबासा के कई इलाकों में छापेमारी की।
सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने वारदात से तीन दिन पहले ही कारोबारी साकेत अगीवाल की रेकी शुरू कर दी थी। गुरुवार को भी सुबह से वे सक्रिय थे और कारोबारी के घर से निकलते ही सजग हो गए।
जानकारी के मुताबिक इनोवा कार सवार बदमाशों ने गुरुद्वारा के पास गाड़ी खड़ी कर दी। उसी दौरान गुरुद्वारा के पीछे से स्कूटी पर सवार दो अपराधी निकले और अगीवाल को ओवरटेक किया। ओवरटेक करने के बाद उनकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया और रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि वारदात में शामिल एक बदमाश हाल ही में जेल से छूटा है। पुलिस को शक है कि कारोबारी की दिनचर्या और रुपयों की जानकारी उनके किसी करीबी ने ही अपराधियों को दी थी। इस कड़ी की तलाश में पुलिस जुट गई है और कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन किया गया है। अलग-अलग टीमें बनाकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। दावा किया गया है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
बताते चलें कि, बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती रोड नंबर-2 निवासी और हिंदुस्तान लीवर एजेंसी संचालक साकेत अगीवाल से गुरुवार सुबह बदमाशों ने 30 लाख रुपये लूट लिए थे। घटना को लेकर कारोबारी जगत और आम लोगों में दहशत का माहौल है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK