प्रशांत अंबष्ठ
गोमिया (बोकारो)। ईद मिलादुन्नबी को लेकर तेनुघाट ओपी क्षेत्र के नैना टॉड, चटनियां बागी और झिरके इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। एसपी हरबिंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया।
मालूम हो कि नैना टॉड चंदूबोर गांव में दो समुदायों के बीच पताका उखाड़ने को लेकर आंशिक विवाद की स्थिति बनी थी, लेकिन प्रशासन की तत्परता और सूझबूझ से संभावित बड़ा विवाद टल गया।
एसपी ने अधिकारियों को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया और आमजन से शांति एवं सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।
इस मौके पर एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी छटन महतो, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापिता सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
वहीं, पूर्व जिला परिषद सदस्य मो. गुलशरीफ, साडम पूर्वी मुखिया अनार कली, झिरके मुखिया मो. मिकाइल और मुखिया प्रतिनिधि मो. हसनूल समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


