चेकिंग शाखा के रेलकर्मियों के अपग्रेडेशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में

झारखंड
Spread the love

  • सीटीए और साईकिल एलाउंस के एरियर का भुगतान भी जल्द

धनबाद। धनबाद मंडल के चेकिंग शाखा के रेलकर्मियों के अपग्रेडेशन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही, इसका लाभ संबंधित रेलकर्मियों को मिलेगा। उक्त जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) के अपर महामंत्री सह एआईआरएफ की वर्किंग कमेटी मेंबर मो ज़्याऊद्दीन ने दी।

मो ज्‍याऊद्दीन ने कहा कि पिछले महीने उन्होंने धनबाद वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी को इस विषय में लिखित प्रतिवेदन देकर अपग्रेडेशन की रूकी प्रक्रिया पर आवश्यक एवं त्वरित निस्तारण करने का आग्रह किया था। इसपर कार्रवाई करते हुए उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर वाणिज्य और परिचालन विभाग के मंडलीय अधिकारियों के बीच वार्ता कर मामले को हल करने के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ाई है। जल्द ही, इसे अंतिम रूप देते हुए लागू किया जाएगा।

मो ज़्याऊद्दीन ने यह भी बताया कि चेकिंग के साथियों के सीटीए के एरियर और ट्रैक मेन्टेनर्स के साईकिल एलाउंस के एरियर की भी गणना अंतिम चरण में है। संबंधित विभागीय अधिकारी और वित्तीय अनुमोदन के बाद इसके भी भुगतान की व्यवस्था की जा रही है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK