रांची। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) और आर्ट ऑफ़ लिविंग ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य सेल कर्मचारियों के समग्र कल्याण को बढ़ावा देना है। इस समझौता ज्ञापन पर 3 सितंबर, 2025 को किए गए।
आर्ट ऑफ़ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर, बेंगलुरु में सेल की ओर से एमटीआई के कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन-कार्य एवं विकास) संजय धर और आर्ट ऑफ़ लिविंग की ओर से वीवीकेआई के अध्यक्ष प्रज्ञाचैतन्य ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर सेल के निदेशक (कार्मिक) केके सिंह भी उपस्थित थे।
इस सहयोग के अंतर्गत, सेल कर्मचारी आर्ट ऑफ़ लिविंग द्वारा तैयार किए गए संरचित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जो भावनात्मक लचीलापन, जागरुकता, नेतृत्व और व्यक्तिगत सशक्तिकरण पर केंद्रित होंगे। ये पहल एक प्रेरित, भावनात्मक रूप से चुस्त और भविष्य के लिए तैयार कार्यबल को विकसित करने की सेल की प्रतिबद्धता के अनुरूप हैं।
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने इस अवसर पर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। आंतरिक सद्भाव एवं समग्र विकास के अपने दृष्टिकोण से साझेदारी को प्रेरित किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


