
कई प्रतिष्ठानों का एफएसओ ने किया औचक निरीक्षण
पलामू। अभिहित पदाधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी लव कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को मेदिनीनगर शहर के कई प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी प्रतिष्ठानों से खाने के सैंपल लिये। इस संबंध में उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच, स्वच्छता की स्थिति का मूल्यांकन और मिलावट की रोकथाम को लेकर यह निरीक्षण किया गया है।
इन प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण
एफएसओ द्वारा शुक्रवार को जैन श्री रेस्टोरेंट, लजीज रेस्टोरेंट, शिवम स्वीट्स, अमित स्वीट्स, सुरेंद्र गुपचुप समेत अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जैन श्री रेस्टोरेंट से पनीर, लजीज रेस्टोरेंट से चाउमिन सहित अन्य खाद्द पदार्थ बतौर सैंपल लिये गये। सभी को विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
स्वच्छता और गुणवत्ता पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई नहीं होने के कारण शिवम स्वीट्स का पांच सौ रूपये एवं अमित स्वीट्स का पांच सौ रूपये का जुर्माना लगाया गया। लव कुमार ने दुकानदारों और होटल संचालकों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि “खाद्य व्यवसायियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सभी प्रावधानों का पूर्ण रूप से पालन करना होगा। लापरवाही या मिलावट किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें
श्री कुमार ने सभी प्रतिष्ठानों में हाइजीनिक किचन व्यवस्था, सही तरीके से स्टोरेज, एक्सपायरी डेट की जांच एवं कर्मचारियों की सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस अभियान को पूरे जिले में चलाया जायेगा।
यहां सीधे पढ़ें अन्य खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK