रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के तहत अपने ऑनलाइन पैथोलॉजी रिपोर्ट पोर्टल का 27 अगस्त को शुभारंभ किया। इसका उद्घाटन निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने किया। इस अवसर पर सीसीएल के सीएमएस डॉ. रत्नेश जैन और सीएमओ प्रभारी (जीएनएच) डॉ. आरके सिंह भी उपस्थित रहे।
इस पोर्टल को सिस्टम विभाग द्वारा पैथोलॉजी विभाग के सक्रिय सहयोग से विकसित किया गया है। यह तकनीकी पहल मरीजों को उनकी पैथोलॉजी जांच रिपोर्ट ऑनलाइन, आसानी से और तेज़ी से प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है।

इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) ने कहा, “सीसीएल अपने कर्मियों और उनके परिवारों की स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। यह पोर्टल इस दिशा में एक बड़ा और सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।”
ऑनलाइन पैथोलॉजी रिपोर्ट पोर्टल के माध्यम से इस प्रक्रिया को और अधिक प्रभावशाली व रोगी-केंद्रित बनाया गया है। रिपोर्ट की डिजिटल उपलब्धता से डॉक्टरों को भी तत्काल निर्णय लेने में सहूलियत होगी, जिससे इलाज में होने वाली देरी को रोका जा सकेगा।
यह पोर्टल जहां एक ओर जहां ससमय रिपोर्ट को उपलब्ध कराता है, वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाता है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK