रांची। सीएमपीडीआई ने रांची के कांके प्रखंड के 5 सरकारी स्कूलों में ‘पंच तत्व स्कूल परिवर्तन कार्यक्रम’ नामक एक सीएसआर परियोजना के कार्यान्वयन के लिए यथासंभव प्रयास सम्पूर्ण विकास (आईपीएसवी), रांची के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया।
इस परियोजना का उद्देश्य स्वच्छ व सुरक्षित पेचजल, सौर ऊर्जा, मासिक धर्म स्वच्छता सहायता, पोषण पूरकता और स्मार्ट कक्षाओं जैसे पांच विषयगत क्षेत्रों में लगभग 1500 सरकारी स्कूली छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करना है।

सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) आरके महापात्रा की उपस्थिति में संस्थान के सीएसआर के नोडल अधिकारी संदीप कुमार भगत और वाईपीएसवी के सचिव इंद्रजीत कुमार ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौता ज्ञापन के तहत सीएमपीडीआई पेयजल प्रणालियों की संस्थापना, सौर प्रकाश व्यवस्था, स्मार्ट कक्षाएं, सैनिटरी पैड डिस्पेंसर और बाजरा-आधारित पोषण पूरकों के वितरण के साथ-साथ स्वच्छता और डिजिटल शिक्षा पर जागरूकता सत्रों की सुविधा प्रदान करेगा।
सीएमपीडीआई के सीएसआर निधि से चालू वित्त वर्ष में इस परियोजना के लिए 32.73 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस परियोजना को आगामी छह महीनों में क्रियान्वित किया जाएगा और संचालन एवं रखरखाव की व्यवस्था के साथ स्कूलों को सौंप दिया जाएगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK