- कालाबाजारी व अनियमितता रोकने के लिए करें कार्रवाई
- डीसी ने सीओ, एसडीओ, एटीएम, बीटीएम को दिए निर्देश
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। यूरिया की अपेक्षाकृत कम आपूर्ति एवं बढ़ती मांग को देखते हुए जिले में इसकी कालाबाजारी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। किसानों का आरोप है कि थोक एवं खुदरा विक्रेता एमआरपी से अधिक दर पर यूरिया खाद बेच रहे हैं।

इसी क्रम में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने जिले के सभी अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारियों समेत एटीएम व बीटीएम के साथ वीडिओ कॉन्फ्रेंस कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूरिया खाद का अधिकतम खुदरा मूल्य 266 रुपये प्रति पैकेट निर्धारित है। जिले के कई दुकानदार इससे अधिक दर पर बिक्री कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी थोक एवं खुदरा दुकानों का औचक निरीक्षण कर कृत कार्रवाईयों से प्रतिवेदित करें। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपने स्टॉक एवं दर सूची को दुकान के बाहर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें।
जो विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद बेचेंगे या अनुचित तरीके से बिक्री करेंगे, उनकी अनुज्ञप्ति रद्द करने, निलंबित करने व आवश्यकता अनुसार प्राथमिक की दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू पासवान ने बताया कि जिले में लगभग 280 खाद-बीज के अनुज्ञप्तिधारी दुकानदार हैं। इनमें से कई दुकानदार यूरिया खाद की बिक्री एमआरपी से अधिक दर पर कर रहे हैं, जो किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि लगातार छापेमारी अभियान के दौरान जिला अंतर्गत खाद बीज विक्रय करने वाले 6 दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। 5 दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं, जबकि दो दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज करने की भी कार्रवाई की गई है।
जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि यूरिया खाद की कालाबाजारी करने एवं निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बेचने और अवैध स्टॉक रखने के कारण उपरोक्त कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। इसके अंतर्गत में० कृषि क्रांति नगर उंटारी, राज खाद बीज भंडार मंझिआंव, नीरज खाद भंडार एवं लवाही कला पैक्स डंडई, आयुष खाद बीज भंडार कांडी और नाथ इंटरप्राइजेज नगर उंटारी के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं।
इसी प्रकार मौर्या सीड्स नगर उंटारी, मे० संध्या कुमारी बरडीहा, गुप्ता खाद भंडार भंडरिया, गुप्ता खाद बीज भंडार मंझिआंव एवं उपेंद्र साव खाद दुकान रंका के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं।
यूरिया खाद की कालाबाजारी करने, अवैध स्टॉक रखने और निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद की बिक्री करने के विरुद्ध दो दुकानदारों पर एफआईआर करने की कार्रवाई की गई है। इसमें मुख्य रूप से उपेंद्र साव खाद दुकान रंका एवं मोहम्मद जमील अंसारी खाद दुकान डंडई के नाम शामिल हैं।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि खाद-बीज विक्रेता केवल प्राधिकृत थोक दुकानों से ही खरीदारी करें। प्रति किसान केवल एक पैकेट यूरिया खाद की बिक्री सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रखने का निर्देश दिया, ताकि कालाबाजारी व अनियमितता पर रोक लग सके।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK