लखनऊ। सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को पत्र लिखा। उनके इस पत्र ने यूपी के राजनीति महकमे में हलचल मचा दी है।
बताते चलें कि 14 अगस्त, 2025 को सपा ने पूजा पाल को ‘अनुशासनहीनता व पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के आरोप में निष्कासित कर दिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ विधानसभा में की थी। विशेषकर अपने पति राजू पाल की हत्या के दोषियों को न्याय दिलाने के लिए। कथित तौर पर 2024 के राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को मतदान किया था।

श्रीमती पाल ने पत्र में लिखा है, ‘उनके निष्कासन ने सपा के “अपराधियों-समर्थकों” में मनोबल बढ़ा दिया है। हो सकता है कि मेरे पति की तरह मेरी भी हत्या कर दी जाए। अगर ऐसा होता है, तो मैं सरकार और प्रशासन से मांग करती हूं कि मेरी हत्या का असली दोषी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को माना जाए।‘
श्रीमती पाल ने यह भी आरोप लगाया कि सपा सामाजिक विभाजनों विशेषकर पिछड़ा, अति-पिछड़ा और दलित वर्गों के खिलाफ पक्षपाती रवैया रखती है। उन्होंने पूछा कि जब तक इनके पति की हत्या नहीं हुई थी, तब तक “दलित-पिछड़ा विरोधी” राजनीति का विरोध नहीं किया गया, लेकिन उनके न्याय मिलने के बाद ही उन्हें निष्कासित कर दिया गया।
साथ ही, उन्होंने अखिलेश यादव पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा है कि जब उनकी पत्नी और परिवार भाजपा उम्मीदवारों को वोट डालता है, तब उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती, लेकिन उनका धन्यवाद कहना ही उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया!
निष्कासित विधायक ने पत्र में स्पष्ट किया कि उनका मुख्य संघर्ष समाजवादी मूल्यों, पिछड़ों व दलितों के लिए न्याय और अपने पति की हत्या के दोषियों के खिलाफ लड़ाई के साथ बना रहेगा। उन्होंने संदेश दिया कि “नारी शक्ति कभी हार नहीं मानती” और “यह लड़ाई जारी रहेगी।”
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK