टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में मुखिया की भागीदारी सुनिश्चित करें : झा

झारखंड सेहत
Spread the love

  • टीबी जांच दर की संख्या वृद्वि की जाए

रांची। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक का अयोजन अभियान निदेशक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड) शशि प्रकाश झा की अध्यक्षता में 22 अगस्‍त को हुई। उन्होंने बैठक में सभी जिलों से आए हुए जिला यक्ष्मा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में सभी जिलों के मुखिया की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, क्योंकि टीबी मुक्त पंचायत में मुखिया की योगदान अहम है।

निजी क्षेत्र में इलाज कराने वाले सभी टीबी मरीजों को भी सरकार द्वारा दिए जा रहे मुक्त जांच, उपचार एवं निक्षय पोषण सहायता राशि की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया। सभी जिलों में टीबी के प्रचार प्रसार एवं जोखिम वाले समूहों की पहचान कर कैम्प मोड में स्क्रीनिंग करने को कहा। जिलों को टीबी की जांच दर बढ़ाने का निर्देश दिया।

अभियान निदेशक ने इलाजरत टीबी मरीजों को निक्षय मित्र अभियान अंतर्गत निक्षय मित्र बनकर आम जनों, कॉरपोरेट, संस्थानों एवं गैर सरकारी संस्थाओं आदि को आगे बढ़ कर टीबी के मरीजों को गोद लेकर फूड बास्केट उपलब्ध कराने का आग्रह किया, जिससे की टीबी के मरीज पोषण की समस्या से निजात पाते हुए जल्द स्वस्थ हो सके।

बैठक में राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार ने सभी जिलों से योजनाबद्व तरीके से कार्य करने को कहा, जिससे की टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के लक्ष्य को ससमय प्राप्त किया जा सके। जिलों को टीबी से संबंधित डेटा का संधारण निक्षय पोर्टल पर ससमय करने का निर्देश दिया।

बैठक में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के डॉ सतीश, डॉ निधि, सुमित कुमार ए0पी0ओ0 के साथ ही अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK