छापेमारी में लिया पनीर का सैंपल, रंग युक्त खाद्य पदार्थों को किया नष्ट

झारखंड
Spread the love

गणपत लाल चौरसिया

गुमला। उपायुक्त के निर्देश और अनुमंडल पदाधिकारी बसिया के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी ने कामडारा क्षेत्र में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण गुरुवार को किया।

निरीक्षण के दौरान सूर्या लाइन होटल एंड फैमिली रेस्टोरेंट (बाकू टोली, कामडारा), साहू जनरल स्टोर,संतोष साहू, प्रकाश स्टोर,कृष्ण कुमार साहू और तिवारी मिष्ठान भंडार गिरीश चंद्र गुप्ता आदि प्रतिष्ठानों की जांच की गई।

मुख्य कार्रवाई में

  • सूर्या लाइन होटल से पनीर का सैंपल संग्रहित कर जांच के लिए भेजा गया।
  • सभी प्रतिष्ठानों को स्वच्छता बनाए रखने का निर्देश दिया गया।
  • कई दुकानों में खाद्य पदार्थों में अखाद्य रंग उपयोग किए जा रहे थे, जिसे मौके पर तत्काल नष्ट कराया गया।
  • सभी खाद्य विक्रेताओं को एक सप्ताह के भीतर फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कराने का सख्त निर्देश दिया गया।

साथ ही कोटपा एक्ट के तहत तंबाकू नियंत्रण को लेकर भी छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू उत्पादों के प्रयोग पर कार्रवाई की गई।

इस छापेमारी अभियान में जिला तंबाकू नियंत्रण निदेशक सलाहकार वंदना, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रियांशु कुमार एवं सूरज कुमार भी उपस्थित रहे।

यहां सीधे पढ़ें अन्‍य खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK