आईएसबीटी के साथ बनेगा झारखंड का सबसे बड़ा मॉल

झारखंड
Spread the love

  • कर्नाटक की सरकारी परामर्शी एजेंसी आइडेक ने दिया प्रस्तुतिकरण
  • प्रधान सचिव ने संकल्प योजना के प्रारूप पर संशोधन के दिये निर्देश

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संतुलित एवं समग्र नगरीय विकास की परिकल्पना को मूर्तरूप देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है। नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने भी नगरों के समतुल्य विकास पर्यटकीय आधार पर करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री की परिकल्पना एवं विभागीय मंत्री के  निर्देश पर नगर विकास विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसके तहत रिंग रोड के निकट दुबलिया में प्रस्तावित अंतर राज्‍यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के साथ राज्य के सबसे बड़े मॉल बनाने की संकल्पना योजना (कंसेप्ट प्लान) का प्रस्तुतिकरण नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार के समक्ष किया गया।

कर्नाटक की सरकारी परामर्शी एजेंसी आइडेक के प्रतिनिधियों ने प्रधान सचिव के कार्यालय कक्ष में कंसेप्ट प्लान का प्रस्तुतिकरण किया। प्रधान साचिव ने आइडेक का प्लान के प्रारूप में कुछ फेरबदल कर एक सप्ताह के भीतर प्रारूप तैयार करने का निर्देश दिया है।

प्रधान सचिव ने कहा कि मॉल ऐसा बनाया जाये, जिससे लोग जाम एवं भीड़भाड़ से दूर शांत प्राकृतिक वातावरण में खरीददारी करते हुए समय बीता सकें। प्रधान सचिव के इस निर्देश के आलोक में भव्य मॉल की डिजाइन बनायी जा रही है। इसमें हरियाली, झारंखड के सांस्कृतिक परिवेश, पर्यावरण, स्वच्छता, आधुनिकता एवं सुरक्षा का पूरा समावेश रहेगा।

रिंगरोड के निकट मॉल बनने से आसपास के क्षेत्रों का नगरीय विकास होगा। पतरातु, रामगढ़, कुड़ू और लोहरदगा तक के लोगों को ब्रांडेड सामग्री उपलब्ध होगी।

प्रस्तावित मॉल का स्वरूप

  • दो बेसमेंट प्लस ग्राउंड फ्लोर, 5.59 लाख स्क्वायर फीट, बेसमेंट के साथ 7.36 स्क्वायर फीट, सुविधा कियोस्क, इवेंट जोन, एक्जीविषन एरिया, डायनिंग एवं सीटिंग एरिया
  • ग्राउंड फ्लोर : 28 दुकाने, एट्रीयम (खुले आसमान के नीचे छायादार छोटी दुकानें) 7, उंचाई युक्त ग्लास पैनल, वर्टिकल फिन्स
  • फर्स्‍ट, सेकेंड एवं थर्ड फ्लोर : प्रत्येक तल पर 29 दुकानें, सात एट्रीयम
  • फोर्थ फ्लोर : दुकानें 27, एट्रीयम 7
  • पांचवां तल : दुकानें 18 , एट्रीयम 7 , रेस्टोरेंट एक
  • छठा तल : दुकानें 11, एट्रीयम 7 मल्टीप्लेक्स 4 रेस्टोरेंट 2 एट्रीयम 7

आइएसबीटी का प्रारूप

  • स्केपिंग, यात्रियों के लिए आरामायक शेड , शु़द्ध हवा, बांस की कलाकृतियां, झारखंड की संस्कृति पर अधारित संरचना, एलइडी स्क्रीन, वर्कशॉप, कंपपाउंड वाल, कार- बाइक पार्किंग, डोरमेंट्री, अस्पताल, सुरक्षा कक्ष, पेट्रोल डीजल एवं सीएनजी पंप, लैंड स्केपिंग,
  • ग्राउंड फ्लोर : एलायटिंग बस वे 17,इंटरसिंटी बस वे 21, इंटर स्टेट बस वे 18 , इंट्रा स्टेट बस वे 15 कुल 211 बस पड़ाव , शौचालय, सुरक्षा कक्ष, टिकट काउंटर,  एटीएम , लैंड स्केपिंग, कियोस्क
  • फर्स्‍ट फ्लोर : फूड कियोस्क , वातानुकूलित प्रतीक्षालय, रेस्टोरेंट , डोरमेट्री , रेस्टोरेंट, शौचालय

यहां सीधे पढ़ें अन्‍य खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *