नागपुर। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उनकी पत्नी श्रीमती कांचन गडकरी ने शनिवार को नागपुर के एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली।
इस अवसर पर गडकरी ने बताया कि यह वैक्सीन सुरक्षित है तथा लोगों को आगे आकर इसका डोज लेना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि महामारी के खिलाफ जंग में कोरोना की रोकथाम के लिए सभी को वैक्सीन लगवाना जरूरी है। गडकरी के साथ उनकी धर्मपत्नी कांचन गडकरी ने भी टीकाकरण करवाया। बतौर कांचन गडकरी कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सभी को टीकाकरण करवाना चाहिए।