बीकानेर। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने भारतीय सीमा में घुस रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है। घटनास्थल पर पहुंचे बीएसएफ के डीसी (सामान्य) दीपेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात्रि को बीएसएफ की अनूपगढ़ क्षेत्र में स्थिति कैलाश पोस्ट के पिल्लर संख्या 368/1 के पास एक घुसपैठिया अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तान की तरफ से क्रॉस करके फैंसिंग के पास आ गया था। उसे बीएसएफ के जवानों ने रोकना चाहा लेकिन वह आगे बढ़ऩे लगा। जवानों द्वारा उसे ललकारने के बाद भी उसने कोई जवाब नहीं दिया, जिस पर उन्होंने उसे गोली मार दी।
जवानों ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी और फिर स्थानीय पुलिस को पूरी जानकारी दी, जिसके बाद रात्रि में ही बॉर्डर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भी इनवेस्टिगेशन चल रहा है और इसकी जानकारी जुटायी जा रही है। फिलहाल उसके पास कुछ भी नहीं मिलने की बात भी शेखावत ने कही है। हालांकि इस सम्बन्ध में पुलिस और बीएसएफ अधिकारी जांच कर रहे हैं।