बाबा मंदिर से श्रावणी मेले के दौरान 2 करोड़ से अधिक की आय

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

  • तीसरी सोमवारी को होगा भव्य ड्रोन शो का आयोजन

संजय यादव

देवघर। श्रावणी मेला, 2025 में अब तक 23,73,874 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया है। शीघ्र दर्शनम् कूपन के माध्यम से 64631 श्रद्धालु आए। बाबा मंदिर की 11 जुलाई से 22 जुलाई तक आय 2,39,25,311.00 रुपये रही। इसमें मंदिर के अन्य स्रोतों से आय भी शामिल है। मंदिर दान काउंटर से चांदी का सिक्का 10 ग्राम का 447 की बिक्री की गई। शीघ्रदर्शनम कूपन से प्राप्त आय 60 प्रतिशत 1,84,56,840.00 रुपये है। उक्‍त जानकारी उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने 24 जुलाई को मीडिया को दी।

उपायुक्त ने बताया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में 564 मजिस्ट्रेट व पदाधिकारियों के अलावा 9650 पुलिस बल की संख्या में प्रतिनियुक्त किये गये हैं। साथ ही 4 सीआरपीएफ की कम्पनी, 2 पुलिस अधीक्षक, सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त हैं।

मेला में 101 स्थानों पर आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। साथ ही मेला में कार्यरत कुल चिकित्सकों की संख्या 81 एवं पारा मेडिकल स्टाफ की संख्या 449 है। 37387 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी एवं 71795 मरीजों का इलाज किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि तीसरी सोमवारी के अवसर पर शिवलोक परिसर में ड्रोन शो का आयोजन होगा। श्रावण माह के शेष बची 2 सोमवारी को बहुतायात संख्या में कांवरियों के आगमन की उम्मीद है। ऐसे में जिला प्रशासन एवं पुलिस के सभी अधिकारी पहले के हीं तरह सभी जगहों पर मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों को पालन करेंगे।

आगन्तुक कांवरियों की सुविधा के लिए सभी मुकम्मल व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर ली गई हैं। उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में इसी लय और सभी के सहयोग के साथ कार्य करते हुए मेला का सफल संचालन करने व सफलता के विभिन्न आयामों को स्थापित करने की बात भी कही गई।

मौके पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *