एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस से उलझे युवक, गिरफ्तार

झारखंड
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। जिले के नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के एनएच-75 पर पुलिस मंगलवार को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान तीन युवकों को अभद्र व्यवहार और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। घटना बाजार के समीप की बताई जा रही है जब तीन युवक तेज गति से लापरवाहीपूर्वक बाइक चला रहे थे और हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस के बिना पकड़े गए।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में कमलेश कुमार, शशिकांत कुमार और कृष्ण कुमार शामिल हैं। वे दो अलग-अलग मोटरसाइकिलो (JH03AT-2180 और JH03A-0553) पर सवार थे। पुलिस द्वारा रोकने पर तीनों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों से उलझना शुरू कर दिया। ना केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि वर्दी खींचने और पुलिसकर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी।

इस संबंध में नगर ऊंटारी थाना में कांड संख्या 107/25 दर्ज करते हुए मोटर वाहन अधिनियम की धारा 181 एवं 183 के तहत तीनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व कानून को हाथ में लेने की कोशिश करते हैं, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *