विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन

झारखंड
Spread the love

  • यूजी स्पेशल जेनरिक पेपर के परीक्षा शुल्क को कम करने की मांग

हजारीबाग। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की। यूजी स्पेशल जेनरिक पेपर के परीक्षा शुल्क को कम करने की मांग की।

विनोबा भाबे विश्वविद्यालय की परीक्षा परिषद की 3 जुलाई, 2025 में लिए गए निर्णय के अनुसार छात्र हित में सेमेस्टर 1 से लेकर सेमेस्टर 4 तक एक अतिरिक्त जीई विषय की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। विद्यार्थी परिषद ने इस निर्णय को छात्र हित में सराहनीय पहल बताया। हालांकि परीक्षा शुल्क 650 रुपये प्रति सेमेस्टर रखा गया है। यह कहीं से छात्र हित में प्रतीत नहीं हो रहा है।

विद्यार्थी परिषद ने मांग की कि पूर्व में ली गई जेनेरिक पेपर की परीक्षा शुल्क के आधार पर परीक्षा शुल्‍क रखी जाए। विद्यर्थियों को परीक्षा फार्म भरने में किसी प्रकार का असुविधा नहीं हो और उनपर आर्थिक दबाव ना बने। पूर्व में हुए जेनेरिक परीक्षा में फेल हुए और छूट गए विद्यार्थियों को भी परीक्षा में शामिल किया जाए।

परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया कि शुक्ल का जल्द से जल्द कोई ना कोई समाधान निकाला जाएगा। अगर विश्वविद्यालय परीक्षा शुल्क को कम नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में विभाग संयोजक बाबूलाल मेहता, जिला संयोजक रुद्र राज, नगर सह मंत्री मानसिक क्रिया, साहिल सिंह विश्वविद्यालय इकाई के एसएफडी प्रमुख कुणाल राजपूत, अमन सिन्हा और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK