
बेंगलुरू। टीवीएस मोटर कंपनी ने 2025 टीवीएस अपाचे आरटीआर 310, द अल्टीमेट स्ट्रीट वैपन लॉन्च किया। ओबीडी2बी-कम्प्लायन्ट 2025 टीवीएस अपाचे आरटीआर 310, रियल-टाईम एमिशन मॉनिटरिंग, शार्प रिस्पॉन्स और इंजन के बेहतर स्वास्थ्य के साथ स्मार्ट परफोर्मेन्स को नया आयाम देती है। नेक्स्ट-जैन मल्टी-लैंग्वेज यूआई/यूएक्स क्लस्टर के साथ यह राईड को अधिक सहज और पर्सनलाइज़्ड बनाती है। सस्टेनेबिलिटी एवं इनोवेशन के साथ राइडर को अभूतपूर्व संतोषजनक अनुभव प्रदान करती है।
बिल्ट-टू-ऑर्डर (बीटीओ) विकल्प : 2025 टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 उद्योग जगत में पहली बार पेश किए गए टीवीएस बिल्ट-टू-ऑर्डर (बीटीओ) प्लेटफॉर्म के माध्यम से फैक्टरी कस्टमाइज़ेशन के विकल्प के साथ आती है।
डायनामिक प्रो किट
- कीलैस राईड सिस्टम
- आरटी-डीएससी में कॉर्नरिंग ड्रैग कंट्रोल फीचर
- आरटी-डीएससी में लॉन्च कंट्रोल फीचर
- सेगमेन्ट में पहली बार लाए गए फीचर्स :
- पारदर्शी क्लच कवर
- की लैस राईड
- ड्रैग कंट्रोल फीचर
- कॉर्नरिंग ड्रैग कंट्रोल फीचर
ये हैं नए फीचर्स
- मल्टी-लैंग्वेज यूआई के साथ जेन-2 क्लस्टर
- यूएसडी 43 डाया फ्रंट सस्पेंशन (बेस वेरिएन्ट)
- सिक्वेंशियल टर्न सिग्नल लैम्प (टीएसएल), संशोधित स्टाइलिंग के साथ
- हैंड गार्ड्स
- ड्रैग कंट्रोल फीचर (डीटीसी)
- लॉन्च कंट्रोल (आरटी-डीएससी) -डायनामिक प्रो किट
- ग्राफिक्स रीफ्रैश के साथ तीन नए कलर ऑप्शन्स
डिज़ाइन एवं डायनामिक्स
2025 के लिए नए रूप में पेश की गई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 तीन बोल्ड नए कलर ऑप्शन्स, शानदार ग्राफिक्स, पारदर्शी क्लच कवर और अपडेटेड सिक्वेंशियल टीएसएल के साथ आती है। अब इसके सभी वेरिएन्ट्स में स्टैंडर्ड हैंड गार्ड्स दिए गए हैं। टॉप-एंड बीटीओ वेरिएन्ट आइकोनिक रेस रेप्लिका सेपांग ब्लू को बरक़रार रखे हुए है। यह मोटरसाइकल 35.6 PS@9,700 rpm और 28.7 Nm@6,650 rpm परफोर्मेन्स देती है।
ये है कीमत
- बेस वेरिएन्ट रु2,39,990
- टॉप वेरिएन्ट रु2,57,000
- बीटीओ रु2,75,000 से शुरू
- मोटरसाइकल 16 जुलाई से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू और चेन्नई में पांच वेरिएन्ट्स (तीन बीटीओ कस्टमाइज़ेशन सहित) में उपलब्ध है।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK