
प्रशांत अंबष्ठ
गोमिया। पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शनिवार को गोमिया प्रखंड मुख्यालय में आयोजित साइकिल वितरण शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री ने क्षेत्र के कई विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया।
मौके पर मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ और सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। दूर-दराज़ गांवों से स्कूल आने-जाने में बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सरकार नि:शुल्क साइकिल वितरण जैसी योजनाओं को धरातल पर मजबूती से लागू कर रही है।
मंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विद्यालय तक पहुंचने में आने वाली कठिनाइयों को कम करने के साथ ही शिक्षा के प्रति जागरुकता को बढ़ावा देना है। शिक्षा ही विकास की कुंजी है। राज्य सरकार विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। साइकिल मिलने से अब बच्चों को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी।
मौके पर बीडीओ महादेव महतो, सीओ आफताब आलम,पंकज पांडे, संतोष साव, रामकिशन रविदास, अमित पासवान, पिंटू पासवान, शांति देवी, मो मुमताज, मो असलम सहित अन्य मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK