
रांची। सेल के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी केंद्र (सीईटी) के 44वें स्थापना दिवस पर जेवीएम श्यामली में एक आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीईटी और जेवीएम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा 11वीं और 12वीं के लगभग 20 छात्रों ने पर्यावरण एवं सस्टेनेबल विकास जैसे विषयों पर विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर सीईटी के कार्यकारी निदेशक एसके वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों की स्पष्टता, आत्मविश्वास और पर्यावरणीय जागरुकता की सराहना की।
जवाहर विद्या मंदिर के प्राचार्य समरजीत जना ने भी समारोह को संबोधित किया। छात्रों में संवाद कौशल एवं पर्यावरण के प्रति जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए सीईटी के प्रयासों की प्रशंसा की।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन मुख्य महाप्रबंधक एस.के. दास और महाप्रबंधक एवं प्रभारी (सीईटी) पी. सरकार ने किया। कार्यक्रम में सीईटी के वरिष्ठ अधिकारी जितेन्द्र सलूजा, तपस मोहंती एवं सलील भट्टाचार्य भी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में श्रेया समृद्धि भार्गव प्रथम, सिद्धि परमार द्वितीय, रणवीर राठौर तृतीय स्थान पर रहे। सनत झा एवं जेना कुमारी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK