
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम में 20 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक चलने वाली गृह रक्षक (होम गार्ड) भर्ती परीक्षा की तैयारी को लेकर जिला स्कूल मैदान में एक ब्रीफिंग सेशन का आयोजन किया गया। यह सत्र उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के नेतृत्व में हुआ। यह भर्ती परीक्षा 1156 पदों के लिए ली जाएगी, जिसमें 987 ग्रामीण और 169 शहरी पद शामिल हैं। परीक्षा के लिए 18 प्रखंडों से कुल 15,399 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
परीक्षा मैदान को 5 जोन में बांटा गया है, जहां शारीरिक जांच, दौड़, कूद, गोला फेंक, ऊंचाई व सीना मापी (केवल पुरुषों के लिए) और श्रुतिलेखन परीक्षा ली जाएगी। हर जोन में सफल अभ्यर्थी ही अगले चरण में जा सकेंगे।
ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि अभ्यर्थियों को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना प्रतिबंधित होगा। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी व कदाचारमुक्त रखने के लिए मीडिया को भी आयोजन स्थल पर विशेष पास दिए जाएंगे। इस अवसर पर जिले के वरीय अधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे। परीक्षा प्रक्रिया के ट्रायल रन में सभी जरूरी व्यवस्थाओं की जांच की गई।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK