जहानाबाद में गूंजा ‘‘सांगा यात्रा’’ का स्वाभिमान, सांसद रुडी ने कही ये बड़ी बात

बिहार देश
Spread the love

राणा सांगा के नाम पर सांसद रुडी की “सांगा यात्रा” में एकता और गर्व का दिखा संगम

जहानाबाद। राष्ट्रीय एकता, सामाजिक चेतना और ऐतिहासिक गौरव को जन-जन तक पहुँचाने हेतु सारण के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी की “सांगा यात्रा” का कारवां आज जहानाबाद जिले में पहुंचा। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थलों पर सांसद श्री रुडी का क्षत्रिय समाज के लोगों ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। साथ ही व्यापक जनसंवाद भी संपन्न हुआ।

इस दौरान सीवान से जदयू नेता अजय सिंह, बाबू वीर कुंवर सिंह शौर्य जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, हम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, क्षत्रिय संघ के रामप्रवेश सिंह, जहानाबाद भाजपा के जिला महामंत्री शुभम राज, पूर्व जिला महामंत्री निरंजन कुमार बबलू, युवा मोर्चा के गौरव अवधेश सिंह, सप्पु सिंह मुखिया, साकेत सिंह, उमेश सिंह, अशोक सिंह मंडल अध्यक्ष, सौरव सिंह, चंदन सिंह, पूर्व महामंत्री गोपाल सिंह, सुधीर सिंह, भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह, ई॰ सत्येन्द्र सिंह, मनोरंजन सिंह, अनिल सिंह, जयन्त सिंह, बिन्नी सिंह, दीपक सिंह, अनुराग प्रताप और शुकुल सिंह सहित अनेक सम्मानित जन उपस्थित थे।

यह यात्रा दौलतपुर में सौम्या मार्बल परिसर से आरंभ हुई, जहां समाज के सैकड़ों लोगों ने श्री रुडी का स्वागत किया। इसके पश्चात एस.एन. सिंह कॉलेज के समीप, एनवा गांव में साकेश सिंह के आवासीय प्रांगण में, ढ़कनी बिघा में रामप्रवेश सिंह के घर, कुरथा में जयप्रकाश सिंह के निवास स्थान, किंजर में सूर्य मंदिर के पास, मठिया में सत्येन्द्र सिंह के घर, अरवल मोड़ के निकट एवं अंत में सकरी गाँव में संतोष सिंह के निवास पर आयोजित कार्यक्रमों में सांसद ने समाज के लोगों से संवाद किया और एकता, स्वाभिमान और इतिहास के संरक्षण की बात की।

सांसद रुडी ने कहा कि यह यात्रा महापुरुष राणा सांगा की प्रेरणा से संचालित है, जिन्होंने भारतीय स्वाभिमान और एकता की अद्वितीय मिसाल पेश की। यह “सांगा यात्रा” बाबू वीर कुंवर सिंह शौर्य जयंती पर पटना में आयोजित विराट क्षत्रिय सम्मेलन में शामिल जनसमुदाय के प्रति आभार प्रकट करने का माध्यम है।

सांसद ने कहा कि समाज का यह जागरण केवल किसी वर्ग विशेष की बात नहीं, बल्कि यह भारत की बहुलतावादी संस्कृति, उसकी वीर परंपरा और राष्ट्रीय गौरव का उत्सव है।

इससे पूर्व “सांगा यात्रा” की शुरुआत मुजफ्फरपुर से की गई थी और यह क्रमशः शिवहर, आरा, गया, अरवल, वैशाली, मुंगेर, जमुई, मोतिहारी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में जारी रहेगी। श्री रुडी इन स्थानों पर जनसंवाद के माध्यम से समाज को जागरूक करने और राष्ट्रीय भावना को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे हैं।

सांसद ने विश्वास व्यक्त किया कि यह यात्रा आने वाले समय में समाज में नई ऊर्जा का संचार करेगी और बिहार की धरती पर वीरता, त्याग एवं एकता की परंपरा को और सुदृढ़ करेगी।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *