खुदरा शराब दुकान में काम करने वाले पुराने कर्मियों को नहीं मिला वेतन

झारखंड
Spread the love

  • निर्धारित समय से पहले बंद की जा रही हैं दुकानें

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जेएसबीसीएल और उत्पाद विभाग की ओर से जिले में खुदरा शराब की दुकानें संचालित की जा रही थी। शराब दुकानों की हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया होने के बाद भी अधिकतर शराब की दुकानें बंद हो रही हैं। जिले में पूर्व में संचालित शराब दुकानों के सभी कर्मियों को विभाग ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है। कर्मियों के कई महीनों का वेतन भुगतान तक नहीं किया है।

शराब दुकानों में नए कर्मियों की भर्ती की गई है। काम नहीं जानने के कारण शराब दुकानों के संचालन में नए कर्मियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कर्मी दुकान को दिन में ही बंद कर भाग रहे है।

जिले में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक शराब दुकानें खुली रहती है, लेकिन गुरुवार को जिले के मैना बगीचा स्थित खुदरा शराब की दुकान को कर्मी शाम 6 बजे ही बंद कर शटर गिराकर चलते बने। इससे शराब के खरीदारों को परेशानी उठानी पड़ी। साथ ही, सरकार को राजस्व का भी नुकसान हुआ।

मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक अनिल शर्मा ने टाल मटोल करते हुए कहा कि ऑडिट के कारण दुकान जल्दी बंद हुई। कर्मियों के काम नहीं करने की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि कई कर्मी काम नहीं करना चाहते हैं। इसके कारण दुकान बंद कर चले गए। अब विभाग नए कर्मियों की भर्ती कर 24 घंटा के अंदर बंद दुकान को खोलने का कार्य करेगा।

वही, शराब दुकानों का संचालन करने वाले पुराने कर्मियों ने उपायुक्त को आवेदन देकर कई महीनों का बकाया वेतन दिलाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK