
संजय यादव
देवघर। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने देवीपुर प्रखंड अंतर्गत +2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय, केन्दुआ का निरीक्षण बुधवार को किया। बच्चों की सुविधा व विद्यालय की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, पठन-पाठन, शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की सुविधा और शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान में उपायुक्त ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति और भवन की स्थिति को देखते हुए संबंधित अधिकारियों व अंचल अधिकारी को निर्देशित किया कि नए स्कूल के लिए 3 एकड़ जमीन चिन्हित करे, ताकि नए भवन का निर्माण कराया जा सके। उपायुक्त ने स्कूल के लिए नए भवन की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि स्कूल के लिए एक उपयुक्त स्थान का चयन करना महत्वपूर्ण है, ताकि छात्रों को आने-जाने में आसानी हो। स्कूल में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि स्कूल के भवन का निर्माण इस तरह से किया जाना चाहिए कि यह छात्रों और शिक्षकों के लिए सुरक्षित और आरामदायक हो।
मौके पर उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह गोपनीय प्रभारी नरेश रजक, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, अंचलाधिकारी देवीपुर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी टीम व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK