- मडुआ की खेती कर आर्थिक स्थिति कर सकते हैं सुदृढ़
- सप्ताहिक कार्यक्रम पंचाइत कर गोईठ में बोले उपायुक्त
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद ने साप्ताहिक कार्यक्रम ‘पंचाइत कर गोईठ’ के तहत जिले के मुखियाजनों से संवाद किया/ इस कार्यक्रम में उपायुक्त ने विभिन्न पंचायतों के मुखियाओं से बातचीत कर सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से उन्हें अवगत कराया। साथ ही उनके क्षेत्र की समस्याओं से स्वयं भी वे अवगत हुए।
उपायुक्त ने मुखियाजनों से बात करते हुए कहा कि वर्तमान वैश्विक बाजार में मडुआ के उत्पाद का काफी मांग है। किसान मडुआ की खेती कर इसके एवज में अच्छा आय अर्जित कर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकते हैं। मडुआ की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसान को मडुआ का बीज निःशुल्क प्रदान कर रही है।
साथ ही झारखंड स्टेट मिलेट मिशन के तहत राज्य सरकार प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति एकड़ भूमि के लिए 3000 रुपये देती है। अतः ज्यादा से ज्यादा किसान मडुआ उत्पादन करें। इसके लिए कृषि विभाग से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
उपायुक्त ने सभी मुखियाओं से अपील की है कि जिस गांव के राशन कार्डधारी आर्थिक रूप से सक्षम होते हुए भी सरकारी जनवितरण के दुकानों से खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं, वैसे लाभुकों को राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए प्रेरित करें ताकि गरीब जरूरतमंदो को इसका लाभ दिया जा सके।
इसके अलावा वैसे लोग जो मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ के पात्र नहीं हैं, उन्हें भी चिन्हित कर सूची से अपना नाम हटवाने के लिए प्रोत्साहित करें। जिन पात्र लाभुकों के बैंक खाते में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान की राशि नहीं पहुंच रही है, वे बैंक जाकर आवश्यक रूप से अपना केवाईसी करा लें। आधार इनेक्टिव है तो उसे एक्टिव करा लें। साथ ही अन्य तकनीकी समस्याओं का निवारण भी बैंक जाकर करा लें।
उपायुक्त ने कहा कि कई अवसर पर समाज के कुछ लोगों की संवदेनहीनता के कारण उसके आस पड़ोस के लोग समस्याओं से जूझते रहते हैं। ऐसी परिस्थिति में समाज के जागरूक लोगों को संवेदनशील होकर अपने आस-पड़ोस की सुध लेते हुए उनकी सहायता करनी चाहिए।
उपायुक्त ने कैरो प्रखंड की गजनी और भंडरा प्रखंड की भौंरो पंचायत में संचालित ज्ञान केंद्र में अध्ययनरत बच्चों से बातचीत की। उनका उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि वे पूरी मेहतन व लगन के साथ अपना पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं। मेहनत इतनी खामोशी से करें कि सफलता स्वयं आपकी कहानी बता दे। उपायुक्त ने पंचायत ज्ञान केंद्रों के लिए पत्र-पत्रिकाएं, समाचार-पत्र के साथ साथ अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि समाज में डायन प्रथा एक अंधविश्वास है। हम सभी के समन्वित प्रयास से इसे दूर करना है। साथ ही बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ भी लोग एकजुट हों।
उपायुक्त ने कहा कि लोहरदगा जिला प्रशासन की प्राथमिकता में सभी को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराना है।
उपायुक्त ने सभी मुखियाओं से अपने-अपने पंचायत में नियमित ग्रामसभा करने, ग्रामसभा में सामाजिक कुरीति डायन प्रथा व बाल विवाह की प्रथा को दूर करने के लिए जागरूक करने, आंगनवाड़ी केंद्रों को नियमित खुलवाने व वहां मिलनेवाले भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, गांवों में मनरेगा की अधिक से अधिक योजनाएं लागू कराने, समय से फसल बीज वितरण कराये जाने, पंचायत भवनों व आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
आज के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, परियोजना निदेशक आइटीडीए सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, सिविल सर्जन राजू कच्छप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव आदि शामिल हुए।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


