
- प्लेटिनम जुबली वर्ष के समापन समारोह की तैयारी
रांची। बीआईटी मेसरा 15 जुलाई, 2025 को अपने 71वां स्थापना दिवस मनाएगा। एल्युमनाई के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 14 जुलाई को होगा। इस अवसर पर संस्थान के एल्युमनाई की ओर से सितार वादन, गज़ल प्रस्तुति एवं कथक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। यह जानकारी मीडिया को 12 जुलाई को डॉ श्रद्धा शिवानी (डीन ऑफ एल्युमनाई एवं इंटरनेशनल रिलेशन्स), विशाल एच शाह (एसोसिएट डीन ऑफ एल्युमनाई और इंटरनेशनल रिलेशन्स) और मृणाल पाठक (हेड ऑफ मीडिया सेल) ने दी।
स्थापना समारोह में मुख्य अतिथि डॉ गणेश नटराजन (एक्ज़क्टिव चेयरमैन एवं सह-संस्थापक, 5एफ वर्ल्ड, जीटीटी डेटा सोल्युशन्स लिमिटेड) और प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी (प्रोफेसर, डिपार्टमेन्ट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, आईआईटी कानपुर) माननीय अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
15 जुलाई को कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवल समारोह और बीआईटी प्रार्थना के साथ होगी। अध्यापकों एवं एल्युमनाई को सम्मानित करने के लिए विशेष पुरस्कार समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अलावा बी.आर्क के छात्रों के लिए विशेष पुरस्कार समारोह भी होगा।
इन श्रेणियों में डिस्टिंग्विश्ड एल्युमनाई अवॉर्ड दिए जाएंगे
- कॉन्ट्रीब्यूशन्स टू इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एंड एंटरेप्रेन्योरशिप
- लीडरशिप इन कॉर्पोरेट वर्ल्ड, इंडस्ट्री एकेडमिया एंड रीसर्च इंस्टीट्यूशन्स
- एक्सीलेन्स इन टीचिंग एंड रीसर्च इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
- सर्विस टू सोसाइटी इन इंडिया एण्ड अबरॉड, इन्क्लुडिंग सपोर्ट टू अल्मा मेटर
- लीडरशिप इन कॉर्पोरेट वर्ल्ड, इंडस्ट्री एकेडमिया एंड रीसर्च इंस्टीट्यूशन्स (यंग एल्युमनस अवॉर्ड)
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK