
गणपत लाल चौरसिया
गुमला। जिला अंतर्गत स्थित ग्राम आमतीपानी, नीचे लोदापाठ निवासी कुशल भगत की असामयिक मृत्यु दो माह पूर्व बीमारी से हो गई थी। वह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत बीमित थे। बैंक ऑफ इंडिया शाखा बिशुनपुर के माध्यम से उनकी नॉमिनी विमला भगत को 2 लाख रुपये की मृत्यु दावा राशि गुरुवार को प्रदान की गई।
इस अवसर पर बैंक शाखा प्रबंधक, बीपीएम, बीसी एवं सीसी की उपस्थिति रही। दावा प्रक्रिया को समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण किया गया, जो बीमा योजना के प्रति जन-विश्वास को मजबूत करता है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक सरल, सुलभ और अल्प प्रीमियम पर उपलब्ध जीवन बीमा सुरक्षा है। इसके तहत 18 से 50 वर्ष की आयु के नागरिक वार्षिक ₹436 के प्रीमियम पर ₹2 लाख तक का जीवन बीमा प्राप्त कर सकते हैं।
जिला प्रशासन ने सभी पात्र नागरिकों से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ने एवं अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की, ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में उनके परिजनों को आर्थिक संबल प्राप्त हो सके।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK