
जमशेदपुर। जमशेदपुर के परसुडीह थाना के बारीगोड़ा निवासी एक युवक हिमनंदन रजक की करंट लगने से मौत हो गयी। युवक जरूरी काम से घर से निकला था, तभी दरवाजे के समीप बिजली के खंभे में सट कर वह करंट की चपेट में आ गया।
करंट लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर घटना से नाराज बस्तीवासियों ने परिजनों के साथ बिष्टुपुर स्थित बिजली विभाग के जीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोग हिमनंदन के परिजन को 5 लाख रुपये मुआवजा व उसकी पत्नी को नौकरी देने की मांग कर रहे थे।
बिजली विभाग के जीएम ने प्रावधान के तहत मुआवजा देने व मृतक की पत्नी को जीविकोपार्जन के लिए बिजली बिल कलेक्शन से संबंधित काम पर रखने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, मुखिया सुनीता नाग, बहादुर किस्कू समेत काफी संख्या में मुहल्लेवासी शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK