
गणपतलाल चौरसिया
गुमला। जेजेएमपी का एरिया कमांडर प्रवीण एक्का उर्फ अडिया और छोटू नायक को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस कप्तान हारिश बिन जमां ने मीडिया को दी। श्री जमां ने बताया कि 7 जुलाई, 2025 को को एक गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरी थाना अंतर्गत ग्राम तांती के जंगलों में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का एरिया कमांडर क्रियावादी प्रवीण एक्का अपने दस्ता के साथ भ्रमणशील है। कोई बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
उक्त गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना का सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई के लिए चैनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मीणा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया गया। उक्त गुप्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए उक्त छापामारी दल द्वारा सन्हा दर्ज करते हुए छापामारी दल ग्राम तांती के जंगल में पहुंची। ग्राम तांती के जंगल में पहुंचकर उन्होंने देखे कि कुछ व्यक्ति गांव के सामने वाले जंगल में हैं। छापामारी पुलिस दल को अपनी ओर आता देख कुछ संदिग्ध (जेजेएमपी) दल के सदस्य जंगल की ओर भागने लगे। उनके बीच अफरातफरी मच गई।
इधर छापामारी दल घेराबंदी करते हुए और खदेड़ कर दो व्यक्तियों को दबोचने में सफल रहे। बाद में पकड़ाये उक्त दोनों व्यक्तियों से कड़ाई के साथ पूछताछ करने पर उन्होंने अपने- अपने नाम पता और अन्य जानकारी दी। बताया कि हमलोग जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य हैं। प्रवीण एक्का उर्फ अड़िया (उम्र करीब 28 साल, (एरिया कमांडर), पे0-स्व0 अमरूस एक्का, सा0-सिरसी, थाना-डुमरी, जिला-गुमला और छोटू नायक, उम्र करीब-27 साल, पे-ननका नायक, सा0-पुटरूंगी, थाना-डुमरी, जिला-गुमला बताया।
तलाशी के दौरान प्रवीण एक्का उर्फ अड़िया के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, 3 जिन्दा गोली एवं एक मोबाईल और छोटू नायक के पास से एक सिक्सर, 2 जिन्दा गोली एवं एक मोबाईल पाया गया। पाये गये अग्नेयास्त्र के बारे में कागजात की मांगे जाने पर इन दोनों के द्वारा कागजात नहीं दिखाया जा सका।
बिना लाईसेंस के अग्नेयास्त्र और गोली रखना एवं प्रयोग करना एक संज्ञेय अपराध है। उक्त अपराध के विरूद्ध दोनों अभियुक्त को विधिवत् गिरफ्तार करते हुए और न्यायलय में प्रस्तुत करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर गुमला जेल भेज दिया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK