सीएमपीडीआई के बनाए ‘आहारशाला’ का उद्घाटन

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-7, भुवनेश्वर द्वारा सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुनर्वास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (भुवनेश्वर, उड़ीसा) में दिव्यांगजनों ‘आहारशाला’ का निर्माण कराया। इसका उद्घाटन भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल  ने वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से किया। यह आहारशाला एक सुलभ, आधुनिक भूतल एवं प्रथम तल कैफेटैरिया व कैंटीन भवन से सुसज्जित है।

इस पहल का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुनर्वास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, भुवनेश्वर, उड़ीसा में मरीजों, उनके परिवारजनों, कर्मचारियों और छात्रों को भोजन और आराम के लिए एक समर्पित स्थान उपलब्ध कराना है।

इस मौके पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से उपस्थित रहे। भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय संस्थान-7 के क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार भर, स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुनर्वास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, भुवनेश्वर के निदेशक डॉ  पीपी मोहंती, उप निदेशक डॉ केसी महापात्रा एवं अन्य वरीय अधिकारी, सीएमपीडीआई के वरीय अधिकारी, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि भौतिक रूप से उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK