
मढ़ौरा (सारण)। सारण जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर मढ़ौरा नगर पंचायत क्षेत्र में साइकिल रैली निकाली गई।साइकिल रैली में समर्पित कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक को मताधिकार का अधिकार प्राप्त है। मताधिकार का उपयोग करने से एक भी व्यक्ति वंचित न हो। इसलिए मतदाता जागरूक रैली का आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य “एक भी मतदाता छूटे नहीं, फर्जी मतदाता जुटे नहीं”।
इस संबंध में पार्टी निरंतर सभी पंचायतों में बूथ स्तर पर मतदाताओं के बीच में जाकर उन्हें जागरूक कर रही है। इसी क्रम में आज जिले की सभी पंचायतों में पंचायत अध्यक्षों की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई है। इसमें पार्टी के बीएलए को निर्देशित किया गया है कि बीएलओ को सहयोग करेंगे।
रैली में मुख्य रूप से संजय सिंह, संदेश महतो, अरशद परवेज मुन्नी, सुधाकर भारद्वाज, कुसुम देवी, ई. प्रभास शंकर, बृजेश कुमार, रामबाबू सिंह, अनिल सिंह, अजय प्रसाद, रियाजउद्दीन मंसूरी, दिवाकर चौबे, रमेश किशन कुशवाहा, चांदनी कुशवाहा, संजय गिरि, चंदन मिश्रा सहित सभी विधानसभा प्रभारी, प्रखण्ड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं समर्पित कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj