केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानन्द गौड़ा और सीएम योगी ने किया एचयूआरएल का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

– जुलाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे उर्वरक कारखाने का लोकार्पण

गोरखपुर। केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर पंहुचे। गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने के उपरांत केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड कारखाने का निरीक्षण किया। गोरखनाथ मंदिर में दर्शन के उपरांत केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग डेढ़ घंटे तक उर्वरक कारखाने का निरीक्षण किया। बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुलाई में उर्वरक कारखाने का लोकार्पण करेंगे।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोकार्पण से पूर्व उर्वरक कारखाने से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। निरीक्षण के बाद केंद्रीय उर्वरक मंत्री ने गोरखनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान किया।