सरला बिरला विश्वविद्यालय में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू

झारखंड
Spread the love

रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय में आज ‘ग्रीन एनर्जी टेक्नोलॉजिस फॉर अ सस्टेनेबल एनवायरमेंट’ विषय पर एक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सतत ऊर्जा प्रणालियों के प्रति जागरुकता और क्षमतावर्धन को प्रोत्साहित करना है। यह एफडीपी आईक्यूएसी और इंस्टीटूशन इनोवेशन काउंसिल के सहयोग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग और सिविल एवं एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग विभाग आयोजित कर रहा है। कार्यक्रम 7 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक चलेगा।

इस अवसर पर एसबीयू के कुलपति प्रो सी जगनाथन ने ऊर्जा और सततता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अकादमिक समुदाय को वैश्विक हरित परिवर्तन में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने बदलती जलवायु नीतियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए प्रतिभागियों से राष्ट्रीय सततता प्राथमिकताओं के अनुरूप अनुसंधान को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

प्रो. पंकज कुमार गोस्वामी (डीन, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटर साइंस) ने भविष्य के नवाचार, आर्थिक विकास और पर्यावरणीय संरक्षण में ऊर्जा की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने शिक्षकों और शोधकर्ताओं से हरित ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को अपनाने और समाज के दीर्घकालिक हित में पहल करने का आग्रह किया।

एफडीपी के संयोजकों में शामिल डॉ. सागर सारंगी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। धन्यवाद डॉ. वी.एन.एल. दुर्गा ने दिया। उन्होंने गणमान्य व्यक्तियों, वक्ताओं, प्रतिभागियों और आयोजन समिति की सराहना की। उद्घाटन सत्र के दौरान आयोजन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।

पहले दिन देश के प्रमुख शोधकर्ताओं द्वारा विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. संतोष कुमार साहू (एसोसिएट प्रोफेसर, आईआईटी मद्रास) ने ‘भारत के विनिर्माण क्षेत्र में कार्बन मूल्य निर्धारण’ विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ. बसुदेव प्रधान (असिस्टेंट प्रोफेसर, केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड) ने ‘सतत पर्यावरण के लिए सौर फोटोवोल्टेक प्रौद्योगिकी’ विषय पर चर्चा की। इसमें उन्होंने ऊर्जा मांगों को स्थायी रूप से पूरा करने में सौर नवाचारों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस एफडीपी में पूरे देश से लगभग 200 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया।

कार्यक्रम के आयोजन पर एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK