गुमला : पुरानी रंजिश में की गई व्यवसायी की हत्‍या, तीन गिरफ्तार

झारखंड अपराध
Spread the love

  • पुलिस ने 24 घंटे में हत्‍याकांड का किया खुलासा

गणपतलाल चौरसिया

गुमला। पुलिस ने 24 घंटे में व्यवसायी विनोद जाजोदिया (अग्रवाल) हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। तीन आरोपि‍यों को गिरफ्तार किया है। यह बात सामने आई कि पुरानी रंजिश के कारण व्‍यवसायी की हत्या की गई थी। उक्त तीनों आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, बाइक सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं।

गुमला पुलिस कप्तान हरीश बिन जामां ने मीडिया को बताया कि पुरानी रंजिश में तीन आरोपियों ने मिलकर व्यवसायी जाजोदिया स्टोर के मालिक विनोद जाजोदिया (अग्रवाल) को मौत के घाट उतार दिया। जिला मुख्यालय स्थित लोयोला नगर सिसई रोड़ निवासी मुख्य अपराधी अंचल ब्यूम तिर्की और उसके दो सहयोगी डुमरटोली, गुमला निवासी जुलिमन मिंज और समीर टोप्पो को गिरफ्तार किया।

पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे में उक्त हत्याकांड का उद्भेदन करने में सफल रही। उक्त हत्याकांड के सभी तीन अपराधियों को समय पर गिरफ्तार कर उनके पास से कई मोबाइल फोन, बाइक सहित अन्य सामान बरामद किया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK