
- श्राद्धकर्म में पहुंचकर जताया शोक
विश्वजीत कुमार रंजन
केतार (गढ़वा)। जिले के केतार प्रखंड क्षेत्र की बलिगढ़ पंचायत अंतर्गत दासीपुर गांव निवासी दिवंगत शिक्षक धनंजय विश्वकर्मा के श्राद्धकर्म में रविवार को पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन प्रसाद गुप्ता पहुंचे। परिजनों से मुलाकात की और आर्थिक सहयोग प्रदान किया। उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि स्व. धनंजय विश्वकर्मा एक कुशल शिक्षक ही नहीं, बल्कि एक अच्छे संगीत साधक भी थे।
गौरतलब है कि गत दिनों धनंजय विश्वकर्मा की मृत्यु हृदयगति रुकने से हो गई थी। वे पिछले 15 वर्षों से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अपनी सेवा दे रहे थे। अपनी मधुर वाणी और सौम्य व्यवहार से उन्होंने समाज में अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया था।
इस अवसर पर वार्ड सदस्य राजीव बैठा, छोटन कुमार सिंह, रमेश राम, जयंत विश्वकर्मा, चंदेश्वर शाह, बलराम विश्वकर्मा सहित कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK