पुलिस ने किराये के फ्लैट में हाईप्रोफाइल जिस्मफरोशी के धंधे का किया पर्दाफाश, मची सनसनी

अपराध देश बिहार
Spread the love

पटना। खबर बिहार की राजधानी पटना से आई है, जहां शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार शाम एक हाईप्रोफाइल जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है। पटेल नगर रोड नंबर 5 स्थित एक किराये के फ्लैट में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की।

इस दौरान मौके से रैकेट के सरगना राज कुमार शर्मा और उसकी सहयोगी मंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन महिलाओं को जिस्मफरोशी के जाल से मुक्त कराया गया।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रैकेट का संचालन बेहद योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा था। ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें व्हाट्सएप पर भेजी जाती थीं और हर महीने नई लड़कियां लाई जाती थीं। इन महिलाओं में से एक पश्चिम बंगाल की रहने वाली है।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्हें नौकरी का झांसा देकर यहां बुलाया गया और फिर जबरन इस धंधे में धकेल दिया गया। डीएसपी सचिवालय-2 साकेत कुमार ने बताया कि रैकेट को प्रोफेशनल अंदाज़ में चलाया जा रहा था। ग्राहकों से 2 से 5 हजार रुपये तक लिए जाते थे और भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जाता था।

मौके से कंडोम के पैकेट, स्कैनर और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। पुलिस सरगना के बैंक खातों की जांच कर रही है और उन्हें फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है और रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है।  

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK