नीतीश कुमार चुने गये एनडीए विधायक दल के नेता, कल ले सकते हैं शपथ

बिहार
Spread the love

बिहार । जनता दल (यू) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए विधायक दल के नेता चुने गये हैं। वे सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। सुशील कुमार मोदी को भी उपनेता चुना गया है। वे उप मुख्यमंत्री होंगे।

रविवार को पटना में हुए एनडीए विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे। उक्त बैठक में सुशील कुमार मोदी के साथ नित्यानंद राय भी थे। नीतीश कुमार के एनडीए का नेता चुने जाने की घोषणा राजनाथ सिंह ने की। सुशील मोदी उपनेता चुने गए। तारकेश्वर प्रसाद भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए। रेणू देवी भाजपा की उपनेता चुनी गई।

इससे पहले भाजपा और जदयू के विधायक दल की बैठक हुई। जदयू की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद सभी विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पहुंचे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव ने भी सरकार गठन को लेकर नीतीश के घर पर बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के नाम पर सहमति बनी।