भागलपुर। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र रेडक्रॉस सोसाईटी जिला शाखा भागलपुर के द्वारा विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर बुधवार को बाधिरता एवं श्रवण हानि को रोकने तथा कान व श्रवण शक्ति की देखभाल को बढ़ावा देने एवं अनुषंगी विषयों पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, अपर अनुमंडल पदाधिकारी अन्नु कुमारी एवं दिव्यांग संयोजक मनोज कुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया।
जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा 5 श्रवण यंत्र, 65 ट्राय साईकिल, 36 जोड़ा बैशाखी, 8 व्हील चेयर कुल 114 दिव्यांगजनों को विशेष उपकरण का वितरण किया गया। वितरण के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांगजनों को खासकर विशेष सुविधा का लाभ उठाने हेतु जागरुक किया गया। इस पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने में एसडीआरएफ कम्पनी कमांडर गणेश जी ओझा, रेड क्रॉस के सह प्रभारी संगीता कुमारी, रिचा कुमारी, स्वर्णलता कुमारी, कुन्दन कुमार, गोरेलाल कुमार, रितेश वर्मा, राजा कुमार आदि ने सहयोग किया।